बेगुसराय, नवम्बर 20 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को पीएचसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने की। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत आगामी पुरुष नसबंदी पखवारा जो 21 नवंबर से संचालित होगा, के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। डॉ. चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाए ताकि जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य को साकार किया जा सके। इसके साथ ही जननी बाल सुरक्षा अभियान के तहत संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए गर्भवती महिलाओं को पीएचसी लाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि जिन महिलाओं की शादी 21 वर्ष की आयु क...