कोडरमा, जनवरी 16 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि भाकपा (माले) कोडरमा सदर प्रखंड कमेटी द्वारा भाकपा (माले) के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह की 21वां शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय, झुमरी तिलैया से संकल्प मार्च निकालकर महाराणा प्रताप चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव तुलसी कुमार राणा ने की। सभा को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि महेंद्र सिंह जन-जन के नेता थे, जिन्होंने गरीब-गुरबों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक बुलंद की। वे आजीवन भ्रष्ट राजनीतिक-प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ संघर्षरत रहे। कोडरमा जिला में भी उन्होंने कई जनसंघर्षों का नेतृत्व कर लोगों को न्याय दिलाया। कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार, तुलसी कुमार राणा, महिला नेत्री शेरु निशा, अमर कुमार, ...