बगहा, अप्रैल 15 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन के पश्चिमी हिस्से में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक काला रंग का पैंट और शर्ट पहने हुए था। जंक्शन के पश्चिमी पैनल के समीप हादसे का शिकार हुए युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। अमृतसर से दरभंगा जा रही डाउन 15212 जननायक एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि अगले दो दिनों तक मृतक के शव को सुरक्षित रखते हुए पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद भी यदि उसकी शिनाख्त नहीं होती है तब अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...