बिजनौर, मई 30 -- किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 28वीं पुण्यतिथि सरदार बलवीर सिंह के आवास पर मनाई गई। इस मौके पर सभी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। सरदार बलवीर सिंह ने कहा कि वे किसानों के लिए संघर्षरहत रहते हुए भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे और सफल किसान नेता साबित हुए। अध्यक्षता सरदार बलवीर सिंह और संचालन हिरेन्द्र सिंह ने किया। चौ० नरेन्द्र, तिलकराम सिंह, सवर्जजीत सिंह, रविन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र जीत सिंह, महावार सिंह, प्रदीप परमार, शरीफ अहमद, चौ० हेमेन्द्र सिंह, चौधरी सूरसिंह, संजीव त्यागी, राजेश कुमार चौहान, चन्द्रपाल राजपूत, अकरम शेख, चौधरी ब्रजराज सिंह एड व इकबाल चौधरी ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...