बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता l जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू, बलिया) और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (प्रयागराज) के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञाप (एमओयू) हुआ। इसके तहत जेएनसीयू परिसर में राजर्षि टंडन मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र और अध्ययन केंद्र इसी सत्र से स्थापित किए जाने पर सहमति बनी। इस क्षेत्रीय केंद्र से बलिया के अलावा मऊ और आज़मगढ़ के भी अध्ययन केंद्र जुड़े रहेंगे। इस केंद्र का लाभ निकटवर्ती बिहार के विद्यार्थियों को भी मिलेगा। एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, शोधार्थी और प्राध्यापक शिक्षा, शोध और नवाचार की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के शैक्षणिक संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप अंतर-अनुशासनात्मक शोध ...