पटना, सितम्बर 11 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही जननायक कर्पूरी ठाकुर के सच्चे उत्तराधिकारी हैं। वे गुरुवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से सोशल संवाद के दौरान आम लोगों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने लंबे संसदीय जीवन में जिस शुचिता और ईमानदारी का परिचय दिया है, वही आज बिहार की 14 करोड़ जनता की सेवा और विश्वास की आधारशिला है। श्री निषाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने गरीब और वंचित तबकों की आवाज बनकर जो कार्य किए थे, नीतीश कुमार ने उन्हें और विस्तार दिया है। कर्पूरी ठाकुर ने जिस आरक्षण व्यवस्था को लागू किया था, उसे नीतीश कुमार ने अटूट संकल्प के साथ संरक्षित और विस्तारित किया। पिछड़े, अति पिछड़े, महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण के दायरे में लाकर सामाजिक न्याय की जड़ों को और म...