समस्तीपुर, जनवरी 24 -- समस्तीपुर। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम किया। उनके पदचिह्नों पर चलकर हम लोग बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं। वे शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में आयोजित राजकीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया। गरीब, पिछड़ा व अति पिछड़ा से लेकर सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया। देशभर में उनका नाम है। उनके काम को हमलोग लगातार बताते रहते हैं। मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे हेलीकॉप्टर से कर्पूरीग्राम पहुंचे, जहां प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ...