गढ़वा, जनवरी 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर शनिवार को भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय स्थित सहिजना में विवाह मंडप सह भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क के निर्माण की मांग की है। मांग पत्र के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर नियमानुकूल कार्रवाई के लिए भेजा गया है। जिला पार्षद की ओर से कहा गया है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा जिस स्थल पर स्थापित है, वह जिलावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र है। बावजूद इसके वहां अब तक विवाह मंडप और आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने जिला परिषद की 15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत वि...