भभुआ, अगस्त 28 -- छात्रावास में आवासन, डिजिटल अध्ययन केंद्र, बेड, गद्दा, आरओ, जेनरेटर, वाटर कूलर, प्रकाश, पुस्तकालय, स्मार्ट टीवी की मिलेगी सुविधा भभुआ के छात्रावास में 40 और मोहनियां में 25 रिक्त सीटों पर होगा नामांकन पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों की 65 सीटों पर दाखिला होगा। भभुआ एवं मोहनियां में स्थापित छात्रावास में नामांकन के लिए कल्याण विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गई है। नामांकित छात्रों को सरकार की ओर से छात्रावास में आवासन, डिजिटल अध्ययन केंद्र, बेड, गद्दा, आरओ के पानी, जेनरेटर, वाटर कूलर, प्रकाश, पुस्तकालय, स्मार्ट टीवी आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कल्याण विभाग से मिली जानक...