छपरा, फरवरी 27 -- दिघवारा , निसं। सोनपुर विधानसभा के खरिका बाजार में सारण जिला जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार मंच द्वारा युवा समाज सेवी व भाजपा नेता डॉ पंकज कुमार सिंह के सौजन्य से निर्मित भारत रत्न से पुरस्कृत जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया। बिहार के इस रत्न को नीतीश सरकार के समय काल में केंद्र सरकार ने गौरव प्रदान किया। उन्होंने शोषितों व वंचितों की लड़ाई लड़ाई लड़ी। उनकी विचारधारा और सोच सभी के लिए प्रेरणादायक है। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ पंकज सिंह ने कहा कि मैं खुद भी कर्पूरी ठाकुर से काफी प्रभावित रहा हूं। बात सिर्फ प्रतिमा की नहीं है । वे असल मायने में जननायक थे और यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं है बल्कि सामाज...