मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मोतिहारी रूट से चलने वाली साधारण मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को अवैध वेंडरों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा गाड़ी संख्या 15211/15212 जननायक एक्सप्रेस, रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल गाड़ी संख्या 15267/15268 जनसाधारण एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 15529/15530 सहरसा-आनन्द विहार-सहरसा अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में पेंट्रीकार के नाम पर अवैध वेंडरों ने एक पूरी बोगी पर कब्जा जमा रखा है। यात्रियों का कहना है कि वेंडर बड़े-बड़े ड्रम और पानी के कार्टन रखकर बोगी का दरवाज़ा अवरुद्ध कर देते हैं, इससे कोई भी यात्री उसमें प्रवेश नहीं कर पाता। यह स्थिति यात्रियों के लिए बेहद परेशानी का सबब बन गई है। ट्रेन के भीतर सामान्य तौर पर सीट पाने के लिए संघर्ष करने वाले यात्...