कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत पथलडीहा पंचायत भवन में 10 जुलाई 2025 (बृहस्पतिवार) को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बैंक ऑफ इंडिया की पथलडीहा शाखा द्वारा सुबह 10:30 बजे से लगाया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस शिविर के दौरान नागरिकों का प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खोला जाएगा। ऐसे लोग जिनका खाता आदान-प्रदान या लेनदेन नहीं होने के कारण बंद हो गया है, उनका खाता भी पुनः सक्रिय (री-एक्टिवेट) किया जाएगा। यह पहल उन ग्रामीणों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी जो अब तक बैंकिंग प्रणाली से पूरी तरह नहीं जुड़ सके हैं। इन योजनाओं के...