किशनगंज, दिसम्बर 15 -- पोठिया (निज संवाददाता)। पोठिया प्रखंड अंतर्गत दलुआ बरंजबली मंदिर चौक से नूनिया डांगी कॉलोनी, छोटा पाकमलना होते हुए जनता हाट तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर लंबी पक्की सड़क एवं कलभट पिछले तीन वर्षों से जर्जर स्थिति में है। सड़क और कलभट की बदहाली के कारण क्षेत्र की चार पंचायतों की तकरीबन पचास हजार आबादी प्रभावित हो रही है। यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए न केवल आवागमन का प्रमुख साधन है, बल्कि कृषि और व्यापार की दृष्टि से भी 'लाइफ लाइन' माना जाता है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क मिर्जापुर पंचायत स्थित दलुआ हाट बरंगबली मंदिर चौक से शुरू होकर जनता हाट तक जाती है, जो सारोगरा, मिर्जापुर, फाला और डूबानोची पंचायतों के दर्जनों गांवों को जोड़ती है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह गड्ढे, टूटे हिस्से और क्षतिग्रस्त कलभट दु...