गुमला, जुलाई 3 -- डुमरी। जनता उच्च विद्यालय नवाडीह और खेतली में बुधवार को मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डुमरी एसआई मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आजकल युवा पढ़ाई छोड़ नशे की ओर बढ़ रहे हैं। जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि कोरेक्स, ब्राउन शुगर, ड्रग्स, गांजा, सिगरेट और शराब जैसे पदार्थों का सेवन युवाओं को अपराध की ओर ले जाता है। एसआई ने कहा कि यदि कोई नशे के लिए प्रेरित करे तो साफ इनकार करें और दूसरों को भी जागरूक करें। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर ब्यातुस किंडो सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...