मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- जनता इंटर कालेज में जनता हाईग्राम शिक्षा सभा भोपा की नई प्रबंध समिति का चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर सुदेशपाल 296 मत पाकर विजयी रहे। चुनाव अधिकारी एवं चौधरी छोटू राम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि कालेज की समिति में कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर दो पैनल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हरिद्वार, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के 27 गांव के मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुदेशपाल 296 मत पाकर विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह राठी ने 304 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। देवराज सिंह 301 मतों के साथ सचिव चुने गए। उपसचिव पद पर राजकन ने 306 मत पाकर विजय हासिल की। कोषाध्यक...