सीवान, नवम्बर 4 -- गोपालपुर/भगवानपुर , निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के मैदान में सोमवार को रघुनाथपुर के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब व भगवानपुर में राजद के प्रत्याशी विशाल जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में नई सरकार बनने जा रही है, जिसमें नए लोग होंगे और नया काम करेंगे। सीवान के रघुनाथपुर से नौजवान ओसामा शहाब जीतकर विधानसभा में जाएंगे। इस बिहार की धरती ने न जाने कितने महापुरुषों को पैदा किया है। भगवान बुद्ध हों व भगवान महावीर ने इसी महान धरती से देश व दुनिया को संदेश दिया। ये धरती कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव की धरती है, जहां सबका सम्मान होता है। बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तो सबके साथ सामाजिक न्याय होगा। बीजेपी के पास कोई...