रामपुर, जुलाई 13 -- जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर निकाय, नगर पंचायत एवं ब्लॉक कांग्रेस प्रतिनिधियों की एक बैठक एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान बब्लू के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निकाय, नगर पंचायतों और ब्लॉकों में कांग्रेस की सांगठनिक उपस्थिति को मजबूत किया जा रहा है ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके। एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान बब्लू ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किए बिना कोई भी राजनीतिक संघर्ष सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष साहिर रजा खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन की रीढ़ बनना होगा। बैठक में नगर निकाय, नगर पंचायत, ब्लॉक...