जहानाबाद, दिसम्बर 15 -- अरवल निज संवाददाता। बैदराबाद टीओपी प्रभारी सुरवेश कुमार शर्मा के द्वारा दो दिन पूर्व बैदराबाद सड़क में आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैदराबाद टीओपी प्रभारी सुरवेश कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए बैदराबाद टीओपी के शिव शंकर कुमार को प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आम जनता से दुर्व्यवहार एवं किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो पुलिस पदाधिकारी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करेंगे या उनके साथ आनाकानी करेंगे तो सीधा कार्रवाई किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...