नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर फैली हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इसी बीच फरक्का से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पुरानी धूलियन स्थित आवास को बंद कर नए घर में शरण ली। एक दूसरे एमएलए ने तो अपनी ही पार्टी के सांसदों और विधायकों पर सवाल खड़ा कर दिया है। मनिरुल इस्लाम ने कहा, "मैं शांति भंग नहीं करना चाहता था। 11 अप्रैल को मेरी पुरानी हवेली पर पत्थरबाजी हुई, CCTV कैमरे तोड़े गए और गेट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। मेरी सुरक्षा टीम ने घर में ही रहने की सलाह दी। बाद में मैं अपनी मां, भाई, पत्नी और बेटी के साथ रतनपुर स्टेशन क्रॉसिंग स्थित नए घर आ गया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बाद में हमारे सांसद खलीलुर रहमान के साथ धूलि...