दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा/बहेड़ी। बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष व महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी उम्र कच्ची है, पर जुबान पक्की है। जो कहा है पहले भी उसे पूरा किया है। जो कह रहे हैं, उसे भी पूरा करेंगे। उन्होंने महागठबंधन को वोट देकर ऐसा बिहार बनाने की अपील की जहां से पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। ये बातें उन्होंने मंगलवार को दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के राज मैदान तथा हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अनारकोठी में महागठबंधन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं में कही। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर नौकरी से वंचित हरेक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी। लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपका साथ मिलेगा तभी नया बिहार बनेगा। उन्होंने कहा कि महाग...