छपरा, नवम्बर 29 -- टाउन थाना निरीक्षण में व्यवस्थाओं में सुधार की दिशा निर्देश छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना का निरीक्षण शनिवार को एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने किया। उन्होंने थाना प्रबंधन, जनसुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी से बातचीत की और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। एडिशनल एसपी ने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई, शिकायतों का पारदर्शी निपटारा और गश्त व्यवस्था को और मजबूत बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने रिकॉर्ड मेंटेनेंस, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और साफ-सफाई की व्यवस्था की भी समीक्षा की। एडिशनल एसपी ने थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार को लंबित कांडों का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्...