चाईबासा, जून 13 -- चाईबासा, संवाददाता। गुरुवार को झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ परिसदन के सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालय परिसरों में सेवा गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया। सभापति ने जनता से जुड़े सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में समिति के सभापति द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर झारखंड सेवा का गारंटी अधिनियम 2011 और सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर समिति के सदस्य विधायक देवेंद्र कुंवर, उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे। राय ने कहा कि सेव...