नई दिल्ली, अगस्त 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा में चार दिन का समय बेबुनियाद विषयों पर बहस करके बर्बाद कर दिया गया। जनता से जुड़े मुद्दों पर भाजपा और आप को सदन में चर्चा करनी चाहिए। यादव ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में जेजे कलस्टर, दिल्ली में जलभराव, नशे का बढ़ता कारोबार, आपराध का ग्राफ बढ़ना, महिलाओं को ढाई हजार रुपये दिए जाने का वायदा आदि विषयों पर बहस कराई जानी चाहिए थी, लेकिन इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होना दोनों दलों की मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...