लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को कैसरबाग स्थित कार्यालय में पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में पार्टी की गतिविधियों को और तेज करने पर चर्चा हुई। साथ ही पार्टी के दिवंगत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी गई। पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप ने अपनी रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट पर पदाधिकारियों ने चर्चा की। चर्चा में कामरेड एके मिश्रा, शिवानी मौर्या, बबीता सिंह, राजेश श्रीवास्तव, कल्पना पांडेय व कांती मिश्रा ने शिरकत की। सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचीं राज्य कार्यकारिणी सदस्य आशा मिश्रा ने पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा की। सम्मेलन को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस उत्तर प्रदेश राज्य समिति के अध्यक्ष डॉ वीके सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके साल 2025-2028 ...