आरा, दिसम्बर 4 -- कार्रवाई -भोजपुर जिले के खवासपुर थाने के अधिकारियों पर गिरी गाज -एसआई सहित दो अधिकारी सस्पेंड, एएसआई लाइन क्लोज -शराब सहित गलत काम में शामिल होने का भी तीनों पर आरोप आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आम जनता से गलत व्यवहार और अवैध गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर खवासपुर थाने के तीन पुलिस अधिकारी नप गये। इनमें एसआई सहित दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक एएसआई को लाइन क्लोज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राज की ओर से बुधवार को कार्रवाई की गयी है। पुलिस के अनुसार निलंबित अधिकारियों में दारोगा विलोक ठाकुर और एएसआई संजय कुमार, जबकि एएसआई रिषि देव यादव को लाइन क्लोज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि तीनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लगातार जनता से गलत व्यवहार करने के साथ शराब सहित अन्य गलत गतिविधियो...