जमुई, जनवरी 31 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला परिषद की अध्यक्षता दुलारी देवी ने कहा कि आज उन्होंने जनता से किए गए वादे को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि महादेव सिमरिया के लोगों ने महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मांग की गई थी। आज वह शुभ दिन आ गया जब उन्हें उक्त सड़क के उद्घाटन करने का मौका मिला है। जिला परिषद से 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित उक्त सड़क के बन जाने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल जमुई - सिकंदरा मुख्य मार्ग से आशा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तक पीसीसी निर्माण एवं ईट सोलिंग का कार्य कराया गया है। इस सड़क को रान्हन गांव तक जोड़ने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार दिया है उसे वो कभी भूल नहीं पाएंगी। आने वाले समय में जिला परिषद से होने वाला कोई भी...