पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसपी स्वीटी सहरावत ने लोगों से नशे के कारोबारियों की जानकारी देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सूचना उपलब्ध कराने वालों के नाम को गुप्त रखा जाएगा। एसपी के निर्देश पर पिछले चार दिनों से शहर में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान का समापन मेडिकल कैंप के साथ हुआ। शहर के खुश्कीबाग में आयोजित मेडिकल कैंप में 60 ड्रग एडिक्टों की डॉक्टरों से काउसिलिंग कराई गई एवं आवश्यकतानुसार उन्हें दवाई भी उपलब्ध कराई गई। पुलिस ने नशे की लत को त्यागने के इच्छुकों को काउसिलिंग एवं अन्य आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया। इसके अलावा पुलिस कर्मियों एवं डॉक्टरों ने आमजनों के साथ समाज से नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। लोगों को नशे के सेवन एवं इसके कारोबार के खिलाफ जागरूकता लाने का...