बलरामपुर, अगस्त 13 -- यूपी के बलरामपुर जिले में मानसिक रूप से कमजोर 21 वर्षीय मूकबधिर युवती से रेप मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उनके साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी योगी सरकार को घेरा है और कहा कि यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। विपक्षी दलों का सरकार पर हमला ऐसे समय में हुआ है जब बलरामपुर पुलिस ने कथित बलात्कार की घटना के दो दिन बाद तड़के एक मुठभेड़ के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक् पर एक पोस्ट में इस अपराध को बेहद जघन्य बताया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सरकार के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, 'बलरामपुर में एक दिव्यांग के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। कानून-व्यवस्था का दावा करनेवाले इस मामले में जनता से आंख मिलाकर कुछ कहना चाहेंगे? पीड़ित...