भागलपुर, अक्टूबर 25 -- चुनाव के मौसम में देश और राज्य का माहौल बिल्कुल बदल जाता है। हर जगह लोग क्षेत्र की समस्या के साथ कमोबेश चुनाव को लेकर चर्चा करते हैं। लेकिन शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। बरारी संतनगर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है, जिससे कूड़ा सड़क से नाला में गिरने से नाला जाम की समस्या होती है। ये बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलगीतकार बरारी संतनगर निवासी साहित्यकार आमोद कुमार मिश्र ने कही। उन्होंने बताया कि वीआईपी कल्चर और जाति धर्म की सोच से अलग योग्य एवं जनता से मिलकर उनकी बेहतरी के लिए सक्रिय प्रत्याशियों का चयन किया जाय। पहले मतदान फिर जलपान वाली सोच से लोग पूरे उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालते थे। जबकि अब कई स्तर पर जागरूकता अभियान और प्रचार-प्रसार के बावजूद...