नवादा, अक्टूबर 7 -- स्थान: शहर का लाल चौक, नवादा। सोमवार की सुबह के नौ बजे का समय। शहर के लाल चौक पर चाय की दुकान पर जुटे लोग चुनावी उतार-चढ़ाव पर चर्चा में मशगूल थे। अब सभी को यह उम्मीद थी कि जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो जाएगा। जल्द ही चुनावी सरगर्मी परवान पर रहेगी। चाय की चुस्की संग दावों और कयासों की गूंज लगातार उठती रही। नुक्कड़ पर चुनाव की यह चर्चा किसी टीवी डिबेट से कम नहीं थी, बस फर्क इतना कि यहां हर कोई खुद ही एंकर भी था और विशेषज्ञ भी। लल्लू पंडित ने कहा कि इस बार जनता बहुत समझदार हो गई है। जात-पात से ऊपर उठकर काम देखेगी। उनकी बात पर तुरंत टोका रमेश ड्राइवर ने, काम देखेगी जनता तो फिर बताएं, पिछले पांच साल में कौन-कौन सा काम हुआ? पास ही बैठे गुड्डू मिस्त्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि अरे भइया, इस सरकार ने बहुत से लोगों क...