सहरसा, अप्रैल 29 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड प्रांगण स्थित सभागार भवन में सोमवार को स्थानीय विधायक के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगो का समस्याए सुनकर विधायक ने संबंधित अधिकारी को समाधान करने को कहा गया है। इस दौरान लोगो ने नल जल योजना द्वारा हर वार्ड में लगाए गए नल से जल नहीं मिलने के कारण गर्मी के मोसम में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में जमीन विवाद और दाखिल खारिज से संबंधित मुद्दा भी लोगो ने विधायक के पास रखा साथ ही काग्रेस के प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष चमकलाल यादव द्वारा मनरेगा योजना में हो रहे धांधली पर रोक लगाने की मांग की गई। कई पंचायत के लोगों ने जन्म- मृत्यु समेत अन्य प्रमाणपत्र के लिए पंचायत में कार्यरत बिकास मित्र पर बेवजह परेशान करने और अवैध राशि मांग करने का आरो...