धनबाद, जून 6 -- झरिया। बस्ताकोला आउटसोर्सिंग मे कार्यरत श्रमिकों को एचपीसी के तहत वेतन व आठ घंटा नियमित ड्यूटी देने की मांग को लेकर जनता श्रमिक संघ (जश्रसं) का आंदोलन चौथे दिन जारी रहा। आउटसोर्सिंग प्रबंधन अड़ियल रवैये के कारण जश्रसं ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन किया। संघ के समर्थित मजदूरों ने परियोजना के कार्य स्थल पर आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जश्रसं के नेता पप्पू पासवान व रवि मिश्रा ने कहा कि कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है। बहुत ही कम वेतन पर 12 घंटे मजदूरों से काम लिया जा रहा है। इसलिए सभी मजदूरों के हक का लड़ाई लड़ रहे हैं। बाद में बस्ताकोला महाप्रबंधक कार्यालय मे प्रबंधन व जश्रसं के बीच वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने मजदूरों का एक हजार वेतन बढ़ाने पर सहमति जताई। लेकिन संघ का कहना है कि एचपीसी के तहत वेतन मिले। साथ...