बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में, एनडीए को करें मतदान : रुहैल रंजन कहा संवाद सह सम्मान कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़ प्रत्याशी की जीत के लिए पत्नी ने भी किया जनसंपर्क फोटो : रुहैल रंजन : इस्लामपुर में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान में शामिल समर्थकों के साथ एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहैल रंजन। इस्लामपुर, निज संवाददाता। जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में एकजुट हो एनडीए को मतदान करें। जंगलराज से बचाने के लिए एनडीए की सरकार बनाएं। इसके लिए एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को वोट करें। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहैल रंजन ने शुक्रवार को इस्लामपुर के विभिन्न गांवों का दौरा के दौरान कहा कि भारी बारिश के बीच भी जनसंपर्क अभियान में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्ष संवाद सह सम्मान कार्य...