भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सीएमएस हाई स्कूल मैदान में शनिवार को जनता रॉक्स कम्यूनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में आठ टीमें शिरकत कर रही है। पहले दिन का मुकाबला ड्रैगन डेंजर बनाम स्ट्राइकर्स 11, अमन 11 बनाम टाइटन आर्मी, ग्लैडिएटर्स बनाम नाथनगर वॉरियर्स और पीरपैंती पलटन बनाम इमर्जिंग जिला 11 के बीच खेला गया। मुकाबले में चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। इसमें स्ट्राइकर्स 11, अमन 11, ग्लैडिएटर्स एवं इमर्जिंग जिला 11 शामिल है। यह जानकारी जनता रॉक्स कम्युनिटी के अध्यक्ष आनंद यादव ने दी। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी सदस्यों गौरव, रवि, सौरव, शिवम, कृष्णा किट्टू, प्रिंस, अर्नब, अभिषेक, ऋषभ, राज, अनुराग, आयुष और पवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...