सीतामढ़ी, जून 21 -- जनता राज स्थापित करने को इस बार वोट करें: प्रशांत किशोर शिवहर, हिप्र। जन सुराज द्वारा बिहार बदलाव यात्रा के तहत शुक्रवार को जिले के तरियानी प्रखंड मुख्यालय स्थित युगल किशोर जय मंगल महाविद्यालय परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी काफी ग़रीबी है। जिसका नतीजा है कि गरीबों के बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने बच्चों की चिंता करनी है। क्योंकि कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करता। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बार बदलाव एवं अपने बच्चों का ख्याल करके वोट डालें। उन्होंने लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वे बिहार में जनता का राज लाना चाहते है। उन्होने लोगों से कहा कि जनता का राज स्थाप...