मुजफ्फर नगर, जून 5 -- समाजवादी पार्टी पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में शामिल पार्टी के प्रदेश सचिव जयपाल सैनी ने कहा कि हमें 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने की जरूरत है। उन्होंने सपाईयों से जनता के बीच में सक्रियता बढ़ाने और पीडीए का सम्मान करने की बात कही। सपा के प्रदेश सचिव जयपाल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता हर क्षेत्र में साबित हुई है । जनता हर जाति और वर्ग को सम्मान देने में अग्रणी व उनके अधिकार की बात करने वाली समाजवादी पार्टी को अखिलेश यादव के नेतृत्व में सत्ता में लाना चाहती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से सक्रियता बढ़ाने तथा पीडीए को पूर्ण सम्मान देते हुए उनकी आवाज उठाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी...