चम्पावत, जुलाई 8 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव प्रस्तुत किए। डीएम ने प्रत्येक व्यक्ति की बात गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों में समयबद्ध, प्रभावी और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनविश्वास की नींव है और जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम में भूमि विवाद, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, नाली, मतदाता सूची, आधार कार्ड सुधार, पशुपालन, समाज कल्याण, शिक्षा आदि से जुड़े विषयों पर शिकायतें एवं सुझाव प्राप्त हुए। जिन पर त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश ...