चम्पावत, जुलाई 22 -- चम्पावत। जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मनीष कुमार ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम में कुल 17 शिकायतकर्ताओं की समस्याओं पर मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में गंगनोला के चेतराम ने अपने पुत्र को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में वार्ड बॉय पद पर स्थायी या संविदा नियुक्ति देने, ककनई के जगदीश चंद्र परगाई ने जल निगम की सोलर पंपिंग योजना में धूप की कमी के कारण पंप बंद होने और विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होने, ग्राम ककनई की एकल पेयजल योजना में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त संरचना से जलापूर्ति बाधित होने, ढकना बडोला के रमेश सिंह ने ग्राम सभा डूंगरासेठी में खाता संख्या में दर्ज खेत की जांच करने, हेलागोठ बनबसा के ग्रामीणों ने बिजली और हर ...