धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड राज्य आवास बोर्ड धनबाद प्रमंडल ने शहर के बरटांड़ में स्थित जनता मार्केट को खाली करने का आदेश दिया है। जनता मार्केट में लगभग 68 दुकानें हैं। झारखंड राज्य आवास बोर्ड धनबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने जारी आदेश में कहा है कि शुक्रवार (सात नवंबर) तक अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर कार्यालय को सूचित करें अन्यथा प्रशासन के सहयोग से खाली कराया जाएगा। प्रशासन के सहयोग से खाली कराने के क्रम में यदि किसी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी जिम्मेवारी आपकी स्वयं होगी। इससे संबंधित सूचना जनता मार्केट की दीवार पर चस्पा कर दी गई है। नोटिस चिपकने के बाद दुकानदारों में हड़कप मंच गया है। पत्र के अनुसार दुकान खाली करने का अंतिम दिन शुक्रवार होने के करण सभी दुकानदार अपनी आजीविका को लेकर चिंतित हैं। बताते चलें कि...