धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरटांड़ स्थित जनता मार्केट के दुकानदारों ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर किरायानामा की स्थायी व्यवस्था होने तक दुकानदारी जारी रखने की अनुमति मांगी है। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड ने मार्केट खाली कराने का निर्देश दिया है। इसकी अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गई। बावजूद दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की हैं। अब बोर्ड प्रशासनिक सहयोग से मार्केट खाली कराने की तैयारी में जुट गया है। इससे वहां के 68 दुकानदारों में हड़कंप है। उनका कहना है कि वे तीन दशक से यहां कारोबार कर रहे हैं और इसी से परिवार का भरण-पोषण होता है। अचानक खाली कराने का आदेश आने से उनका परिवार सड़क पर आने की स्थिति में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...