धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता हाउसिंग बोर्ड की ओर से जनता मार्केट तोड़ने के आदेश आने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक अभियंता अरशद हुसैन का कहना है कि बोर्ड की ओर से एक नोटिस दिया गया। दूसरा नोटिस दुकानदारों को जल्द भेजा जाएगा। विभाग में कार्यपालक अभियंता के योगदान देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार खुद से अपनी दुकान खाली कर दें अन्यथा प्रशासन की मदद से दुकान खाली करायी जाएगी। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि जनता मार्केट में 68 दुकानें हैं। कई दुकानदार ऐसे हैं, जिन्होंने किराए पर दुकान ले रखी है। किराए पर लेकर दुकान चलाने वाले दुकानदार अपना किराया समय पर भुगतान कर रहे हैं। जिनके नाम पर दुकान आवंटित है, यह किराया उनके पॉकेट में जा रहा है जबकि हाउसिंग बोर्ड किसी से किराया नहीं ले रहा है। किराया लिय...