मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के जनता महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी पर लगे आरोपों को लेकर 15 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में परिवाद पत्र दायर किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति निदेशक शैक्षणिक ने इसे लेकर डीईओ को निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि इस मामले में अविलंब जांच कर रिपोर्ट भेजी जाए। बरूराज के इस कॉलेज को लेकर परिवाद दायर किया गया है। बिना जांच किए ही दोबारा उसी प्रभारी को यूजर आईडी और पासवर्ड विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जबकि इनपर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। मामला अनुदान राशि के वितरण में मनमानी और नियम विरूद्ध काम करने का है। महाविद्यालय कोष की राशि का गबन जाली कम्प्यूटर रसीद के आधार पर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...