बोकारो, दिसम्बर 11 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बुधवार को जनता मजदूर संघ सीसीएल बीएंडके एरिया कमेटी की बैठक कुरपनिया स्थित प्रधान कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव टीनू सिंह की अध्यक्षता में की गई। संगठन की मजबूती व सदस्यता संख्या बढ़ाने के अलावा मजदूरों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा मजदूर समस्याओं की अनदेखी करने एवं वेलफेयर के कार्यों में प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया गया। निर्णय हुआ की जनवरी में वार्षिक कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया जाएगा। टीनू सिंह ने कहा कि एकेकेओसीपी तथा कारो परियोजना मेगा प्रोजेक्ट है और बेरमो कोयलांचल का भविष्य इन परियोजनाओं पर टिका हुआ है। परंतु प्रबंधन मजदूरों के वेलफेयर को दरकिनार कर सिर्फ कोयला उत्पादन पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है...