रांची, मई 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। जनता मजदूर संघ एनके एरिया की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक में क्षेत्रीय और परियोजना स्तर के सभी प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में क्षेत्रीय समिति के पुनर्गठन, सभी शाखाओं का विस्तार और मजदूरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें समिति की नई रणनीति तैयार की गई ताकि आने वाले समय में मजदूर हितों की और अधिक प्रभावी तरीके से रक्षा की जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक शाखा को और अधिक सक्रिय किया जाएगा और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कमलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में संगठन की एकता और अनुशासन को मजबूत ...