लातेहार, अगस्त 25 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सीसीएल अंतर्गत राजहरा प्रक्षेत्र में कार्यरत जनता मजदूर संघ की बैठक पथ निर्माण विभाग विश्रामागार में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव ने की। बैठक में सर्व सम्मति से जनता मजदूर संघ ने अपनी मांगों को बुलंद किया। लोगों ने कहा कि राजहरा प्रक्षेत्र अंतर्गत चालकों को समान वेतन नहीं मिल रहा है इससे मजदूर में विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं। सर्व सम्मति से एक मांग पत्र प्रबंधन को सौपा गया। मांग पत्र में न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने बीटीसी करने तथा सीएमपीएफ एवं पेंशन शुरू करने, हाजरी बनाने की प्रक्रिया शुरू करने, मेडिकल फंड बनाने, सभी निर्धारित चालकों को 30 दिनों का न्यूनतम वेतन देने तथा एक माह में चार दिनों का विश्राम देने, ड्रेस कोड लागू करने समेत कई मांग की गई है। लोगों ने कहा कि जल्द...