बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो। जनता मजदूर संघ संबद्ध हिन्द मजदूर सभा ने पूर्व घोषित 20 अगस्त को ईडी वर्क्स कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन के जनसमर्थन में मंगलवार को जन जागरण कार्यक्रम किया। यह जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन कोक-ओवन एंड कोक केमिकल्स के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने कृष्णा कैंटीन में किया गया। जिसमे नियमित कर्मचारी व ठेका श्रमिको के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी नियमित कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों ने भाग लिया और जनता मजदूर संघ के ज्वलंत मुद्दे व मांग को जायज मानते हुए सभी ने समर्थन किया। 20 अगस्त के हल्ला बोल प्रदर्शन के लिए सभी ने एक स्वर में हुंकार भरा। जनता मजदूर संघ के महामंत्री प्रमोद कुमार देव ने कहा सभी नियमित कर्मचारी व ठेका श्रमिको के हक अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। इसलिए सभ...