कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। रविवार को कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बरारी व मनिहारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटावग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद अपने समर्थकों के साथ नाव और ट्रैक्टर पर चढ़कर ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। वही बरारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटावग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटिहार जिले में हर वर्ष बाढ़ आती है और इस बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित होते हैं मगर अब तक बिहार सरकार हो या केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ कटिहार जिले के अलग-अलग क्षेत्र में ग्रामीण बाढ़ और कटाव से त्रस्त हैं तो वहीं सरकार चुनाव की तैयारी में मस्त हैं उन्होंने ...