गोपालगंज, अप्रैल 2 -- जनता बाजार में बच्चों के विवाद को लेकर आयोजित पंचायत में भिड़े दोनों पक्ष झड़प में तीन घायल, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर दोनों पक्षों ने अलग-अलग दर्ज कराई प्राथमिकी, 25 लोग बनाए गए आरोपित एक पक्ष ने पूर्व सरपंच मोहम्मद शहाबुद्दीन पर लगाया साजिश रचने का आरोप फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार में मंगलवार की देर शाम बच्चों के विवाद को लेकर आयोजित पंचायत के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के तीन लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल...