छपरा, सितम्बर 28 -- महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगौछा गांव निवासी था अधेड़ लहलादपुर, एक संवाददाता।जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सीवान जिला अंतर्गत महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगौछा गांव निवासी 50 वर्षीय जयकिसुन राम के रूप में हुई है, जो राजमिस्त्री का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयकिसुन राम किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जनता बाजार-महाराजगंज मुख्य सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट न पहनने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और उन्होंने मौके पर ह...