नोएडा, फरवरी 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में दूषित पानी के सेवन करने से करीब 400 लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। लगातार बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए मंगलवार को सोसाइटी में बिसरख सीएचसी की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। सोसाइटी उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में करीब 600 परिवार रहते हैं, जो दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। करीब एक महीने से दूषित पानी की समस्या चल रही है, जिसको लेकर कई बार प्राधिकरण से भी शिकायत की गई है। सोसाइटी में पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण लोगों के घरों में गंदा पानी जा रहा है। इसे ठीक करने का कार्य पिछले दो दिन से चल रहा है, लेकिन अभी तक पाइपलाइन ठीक नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि लगातार निवासी बीम...